City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में गुरु पूर्णिमा की धूम, गंगा घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

आज गंगा सहित विभिन्‍न नदी घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दिन गुरु की पूजा भी की गई.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज गुरु पूर्णिमा है. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पटना सहित पूरे बिहार में गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर श्रद्धालू उमड़ पड़े हैं. लोगों ने गंगा स्नान कर गंगा घाटों पर पूजा-अर्चना की .दान-पुण्‍य किए. गुरु पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने के बाद पूजा करने का अलग ही महत्त्व है. खासतौर से आज गुरु की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन लोग अपने गुरु के लिए व्रत भी रखते हैं. श्रद्धालु अपने तथा परिजनों की सलामती की प्रार्थना भी करते हैं.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुंगेर के योगाश्रम में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. इसमें भक्‍त स्‍वामी निरंजनानंद के भजन पर झूमते दिखे. उधर, गुरु पूर्णिमा के दिन देवघर के बाब धाम में भगवान शिव को जलार्पण के लिए सुल्‍तानगंज गंगा घाट से जल ले लाने वाले भक्‍तों का तांता कांवरिया पथ पर लगा हुआ है.बक्सर में त्रिदंडी स्वामी के शिष्य जियर स्वामी का दर्शन करने लोग राज्य के कोने कोने से पहुंचे.

अपने देश में  गुरु पूर्णिमा के पर्व का बड़ा महत्‍व है. प्राचीन काल में शिष्‍य गुरु के आश्रम में निःशुल्क शिक्षा  ग्रहण करते थे. वे गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धा भाव से गुरु का पूजन कर उन्हें अपने सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा देते थे.आज भी देश के मंदिरों में गुरु दर्शन और उनकी पूजा अर्चन करने के लिए आल्खों श्रद्धालू पहुँचते हैं.आज के दिन गुरु दर्शन का बहुत ही ज्यादा महातम है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.