City Post Live
NEWS 24x7

गंगा दशहरा के स्नान के लिए घाटों पर उमड़े श्रद्धालू, कोरोना गाईडलाइन की अनदेखी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज गंगा दशहरा है. आज बिहार में सुबह से ही बक्‍सर से लेकर भागलपुर तक गंगा घाटों पर उत्‍साह और उमंग का माहौल दिखाई दे रहा है. गंगा घाटों पर आज सुबह से ही स्‍नान के लिए श्रद्धालु उमड़ें हैं. दशमी तिथि शनिवार की शाम 6 बजकर 50 मिनट से ही शुरू हो गई है. जो आज रविवार को अपराह्न 4 बजकर 25 मिनट तक रहेगी. जेठ महीने के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि में ही मां गंगा का धरती पर अवतरण राजा भगीरथ के प्रयास से हुआ था. इस दिन मां गंगा की विधि-विधान पूर्वक पूजन किए जाने से सभी प्रकार के शोक-दोष का निवारण हो जाता है. इस दिन श्रद्धालु भक्तों को मां गंगा की स्तुति, स्तोत्र व उनकी कथा का श्रवण करना चाहिए.

गंगा की महिमा का वर्णन वेदों से लेकर वर्तमान तक के साहित्य में भरा पड़ा है. ऋषि-महर्षियों ने गंगा के पावन तट पर ही समाधिस्थ हो वेदों का साक्षात्कार किया था. जिन्होंने दर्शन शास्त्र के रहस्यों को खोला और उपनिषदों की निर्गुण अनुभूति की अभिव्यंजना की.गंगा जल को वर्षों रखने पर भी विकृत न होने और कीड़े आदि का उत्पन्न नहीं होना इसके जल की विलक्षण विशेषता है.
कोरोना संक्रमण के खतरे और सरकार की गाइडलाइन से लोग बेपरवाह दिख रहे हैं. गंगा दशहरा के स्नान के लिए लोग गंगा घाटों पर उमड़े हैं.ज्यादातर जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरोना के तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. अगर कोरोना गाईड लाइन का पालन लोग नहीं करेगें तो बहुत जल्द बिहार भी तीसरी लहर की चपेट में आ सकता है.कोरोना को देखते हुए देश में कई जगहों पर गंगा स्नान पर पाबंदी लगा दी गई है.हरिद्वार में गंगा घाटों पर जाने की मनाही है. जिला प्रशासन और धर्म गुरुओं ने लोगों से इसबार गंगा दशहरा का त्‍योहार अपने घर पर ही मनाने की अपील की है. कोरोना काल में घर में रखे गंगाजल से भी आप अपनी श्रद्धा पूरी कर सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.