सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में माघी पूर्णिमा को लेकर जिले के सिमरिया ,झमटिया, सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सड़क मार्ग से गंगा घाटों पर पहुंचे तथा गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना की । इस क्रम में आस्था के साथ-साथ अंधविश्वास का भी खेल देखने को मिला। एक तरफ जहां श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा अर्चना में करते देखे गए तो वहीं दूसरी ओर कई श्रद्धालुओं के द्वारा भूत खेली का भी प्रदर्शन किया जा रहा है ।
भूत खेली के इस खेल को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही। माघी पूर्णिमा में भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा सड़कों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई है जिससे कि यातायात प्रभावित ना हो और आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना भी ना करना पड़े। कहा जाता है कि आज के दिन स्नान करने से सुख शांति और वैभव की प्राप्ति होती है इसलिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आज गंगा स्नान करने विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.