City Post Live
NEWS 24x7

जेल में भी हो रहा है छठ पूजा का आयोजन, महिला कैदी कर रहीं हैं व्रत का अनुष्ठान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जेल में भी हो रहा है छठ पूजा का आयोजन, महिला कैदी कर रहीं हैं व्रत का अनुष्ठान

सिटी पोस्ट लाइव : लोक आस्था का महापर्व छठ का आयोजन जेलों में भी बड़े धूमधाम के साथ हो रहा है. जेल प्रशासन की तरफ से जेल में बंद महिला कैदियों के लिए छठ पूजा की व्यवस्था की गई है.इस  पर्व की महिमा इतनी अपरंपार है कि कैदी भी इसे मन रहे हैं. नवादा मंडल कारा में बंद तीन महिला कैदियों ने भी छठ पूजा का अनुष्ठान किया है.

जेल के भीतर छठ के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. महिला वार्ड में बंद तीनों महिलाओं को अन्य महिला बंदियों के साथ-साथ पुरुष कैदियों का भी भरपूर साथ मिल रहा है.पुरुष कैदी जेल परिसर के अंदर बने तालाब की सफाई काम में जुट गए हैं. वहीं जेल प्रशासन ने पूजा के लिए तीनों महिलाओं को सारी सुविधाएं मुहैया कराई हैं. लोहंडा के दिन खरना का प्रसाद बनाया गया जिसे पूरे जेल में सभी बंदियों एवं जेल प्रशासन के बीच वितरित किया गया.

जेल उपाधीक्षक रामविलास दास ने बताया कि बेगूसराय की रहने वाली रीता देवी एक महीने पहले एक मामले में जेल आई हैं. जबकि सिरदला के मझौली स्कूल की सचिव चिंता देवी और उनकी सहयोगी जिनका नाम भी चिंता देवी है, ये व्रत कर रही हैं. इन्हीं तीन महिला बंदियों ने छठ व्रत का अनुष्ठान रखा है.तीनों महिला कैदियों के छठ व्रत किए जाने को लेकर जेल परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया है. जहां जेल के सभी वार्डों की सफाई की गई है पुरुष वार्ड में कैदी छठ के गीत गाकर पूरे माहौल में पवित्रता का अहसास करवा रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.