सिटी पोस्ट लाइव :मंगलवार को पुरे देश में धूमधाम से शिवरात्री का त्यौहार मनाया गया.बिहार की राजधानी पटना की तस्वीर बेहद ख़ास थी.पूरा पटना शिव की भक्ति में सरोबार था.शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ गई थी.महाशिवरात्रि पर मंगलवार की शाम बिहार के विभिन्न जिलों में भगवान भोले नाथ की भव्य बारात निकाली गई. पटना में 24 अलग-अलग समितियों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा पटना के कंकड़बाग से निकली और खाजपुरा बेली रोड शिव मंदिर की तरफ चली गई. मुजफ्फरपुर में भूत-प्रेत बने बाराती आकर्षण का केंद्र रहे. जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.
की जिलों से झांकी की बेहद आकर्षक तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं.शिव जी की बरात का जो अद्भुत नजारा वैशाली में दिखा ,वो मंत्रमुग्ध कर देनेवाला था.भगवान शिव की बरात में हाथी, घोड़ा, भूत-बेताल सभी नजर आरहे थे. भगवान शंकर-मां पार्वती, राधा-कृष्ण की झांकी अद्भुत थी. जंगल में फंसा तारकासुर, माखनचोर बाल कृष्ण के कान ऐंठती मां यशोदा, भगवान शंकर द्वारा असुर वध, भगवान श्रीराम का सबरी के जूठे बेर खाना, भगवान विष्णु का दुष्ट ग्राह से अपने भक्त गज के प्राण की रक्षा, वासुदेव का बाल कृष्ण को लेकर यमुना नदी पार करना आदि की दर्जनों भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
Comments are closed.