City Post Live
NEWS 24x7

अयोध्या का हनुमान गढ़ी के आरोपों का आचार्य किशोर कुणाल ने दिया जबाव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना हनुमान मंदिर पर अधिकार को लेकर आचार्य किशोर कुणाल और अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत आमने-सामने आ गाए हैं. अयोध्या हनुमान गढ़ी ने पटना के हनुमान मंदिर के स्वामित्व को लेकर दावा ठोंका है. लेकिन पटना हनुमान मंदिर के सचिव किशोर कुणाल ने इस मामले को को कोर्ट में ले जाने मन बना लिया है. आचार्य किशोर कुणाल ने हनुमान गढ़ी के एक-एक आरोप पर सफाई देते हुए हनुमान हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत श्री प्रेमदास पर असत्य बयान देने का आरोप लगाया है. महावीर मन्दिर के आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि हनुमानगढ़ी के गद्दीनशील महन्त का बयान असत्य-सम्भाषण से परिपूर्ण है. गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में लिखा है- “नहि असत्य सम पातक-पुंजा.”

आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार गद्दीनशीन जी का पहला असत्य-सम्भाषण यह है कि महावीर मन्दिर की व्यवस्था हनुमानगढ़ी से होती थी. महावीर मन्दिर की व्यवस्था कभी हनुमानगढ़ी से नहीं होती थी. अतीत में गोसाईं गृहस्थों के अधीन यह मन्दिर करीब 50 वर्षों तक था. 1948 ई. के फैसले में पटना हाईकोर्ट ने इसे सार्वजनिक मंदिर घोषित किया और यहां पुजारी एवं प्रबन्ध-समिति की व्यवस्था की. 1987 ई. में इसके लिए एक न्यास समिति का गठन बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा किया गया. उस आदेश के खिलाफ गोपाल दास जी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गये जहां उनकी हार हुई और वर्तमान न्यास-समिति की वैधता बरकरार रही. गद्दीनशीन जी के बयान का महत्त्व सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के ऊपर नहीं हो सकता.

गद्दीनशीन जी का दूसरा बयान है कि किशोर कुणाल जब पटना के एसएसपी थे, तब उन्होंने गोपाल दास को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया. यह सरासर गलत है. कुणाल पटना के एस.एस.पी. दि. 15/04/1983 से दि. 12/07/1984 तक थे. उसके बाद वे बिहार कैडर से बाहर चले गये, क्योंकि उनका कैडर गुजरात था. गोपालदास अक्टूबर, 1987 में वैशाली जिले में एक विधवा और उसके नाबालिग बेटे की हत्या के कांड में जेल गये थे. कुणाल के बिहार काडर से हटने के सवा तीन साल बाद. यह बात गद्दीनशीन जी को बतायी गयी थी; फिर भी वे असत्य-सम्भाषण से बाज नहीं आ रहे हैं.

यहां विडम्बना यह है कि गोपाल दास के जिस शिष्य महेन्द्र दास को इन्होंने अनधिकृत रूप से महावीर मन्दिर का महन्त बनाया है, उसी ने वैशाली जिले के एक केस में अपने गुरु के बारे में अदालत में शपथ पत्र पर कहा है कि गोपाल दास एक अपराधी थे. उन्होंने इस्माइलपुर में एक विधवा एवं उसके नाबालिग बेटे का मर्डर करवाया था. गद्दीनशीन जी की बलिहारी है कि गोपाल दास जी को हत्यारा कहने वाले को गद्दी देते हैं और जिस कुणाल की कोई भूमिका नहीं थी; उस पर इल्जाम लगाते हैं.

आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार गद्दीनशीन जी का तीसरा बयान भी भ्रामक है. श्री सूर्यवंशी दास जी को किशोर कुणाल गुरु रविदास मन्दिर, अयोध्या से पटना ले गये थे. उस आयोजन में हनुमानगढ़ी के साधुओं ने दलित पुजारी की नियुक्ति का बहिष्कार किया था और आमन्त्रण मिलने पर भी हनुमानगढ़ी से कोई नहीं आया था, बल्कि वे लोग कुणाल से इसके लिए बरसों तक नाराज थे. कुणाल के निमन्त्रण पर राम जन्मभूमि न्यास के तत्कालीन अध्यक्ष महन्त श्री रामचन्द्र परमहंस जी महाराज और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ जी महाराज तथा पंचगंगा घाट से महन्त अवध बिहारी दास आये थे.

सूर्यवंशी दास को यहां पूरे सम्मान के साथ 28 वर्षों तक रखा गया था; उन्हें महामण्डलेश्वर तथा राम जन्मभूमि में भी ट्रस्टी बनवाने का प्रयास कुणाल द्वारा किया गया था. इसे गद्दीनशीन जी अच्छा बर्ताव नहीं कहते. श्री सूर्यवंशी दास को उनके मूल स्थान गुरु रविदास मन्दिर के महन्त श्री बनवारी पति उर्फ ब्रह्मचारी ने दि- 07/07/2021 को हटाया है और उनके स्थान पर आचार्य अवधेश दास जी को नियुक्त किया है. वे महावीर मन्दिर में कार्य कर भी रहे हैं. गद्दीनशीन जी को विवाहित एवं पिता सूर्यवंशी दास जी से इतनी सहानुभूति है, तो हनुमानगढ़ी मन्दिर में पुजारी रख लें. हम उनकी जय जयकार करेंगे. किन्तु उनसे आग्रह है कि दोहरा मानदण्ड न अपनायें.
गद्दीनशीन जी का चौथा आरोप है कि कुणाल अपने बेटे को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं यह भी बिल्कुल बेबुनियाद है. उन्हें महावीर मन्दिर की परम्परा और कानूनी स्थिति का ज्ञान नहीं है. 1948 ई. में हाई कोर्ट के फैसले के बाद महावीर मन्दिर में महन्ती प्रथा समाप्त हो गयी. यहाँ मन्दिर की व्यवस्था न्यास-समिति के द्वारा चलती है. न्यास समिति का गठन बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा होता है. कुणाल करीब दस साल बोर्ड के अध्यक्ष थे; किन्तु 10 मार्च, 2016 को स्वयं इस्तीफा देकर पटना एवं अयोध्या में जनहित कार्य में लग गये.

अतः महावीर मन्दिर में कुणाल न तो महन्त हैं और न ही उनके पास अपना उत्तराधिकारी बनाने का अधिकार है. अतः उनका बयान असत्य और दुर्भावना से प्रेरित है. गद्दीनशीन जी से एक अनुरोध है कि वे हनुमानगढ़ी में अपने दाहिने-बांये उन महंतों को देखें, जो साधु, वीतराग और गृहत्यागी हैं. उनमें से किन-किन ने ने अपने भतीजों एवं रिश्तेदारों का अपना उत्तराधिकारी बनाया है; यदि उनको रोक सकें, तो वह उनकी बड़ी उपलब्धि होगी.

गद्दीनशीन जी ने कहा है कि उन्होंने धार्मिक न्यास बोर्ड में हनुमानगढ़ी के अधिकार के लिए आवेदन दे रखा है; इसका स्वागत है. लोकतन्त्र में हर नागरिक को कुछ भी प्रापत करने के लिए न्यायालय की शरण में जाने का अधिकार है. कल कोई ताजमहल पर स्वामित्व का दावा ठोकता है, तो कोई रोक नहीं सकता, भले ही वह कोर्ट में खारिज हो जाये. महावीर मन्दिर की वर्तमान न्यास समिति के विरुद्ध मुकदमा सुप्रीम कोर्ट से दो बार खारिज हो चुका है. एक बार अपील में और दूसरी बार समीक्षा (review) में.
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि गद्दीनशीन जी से एक अनुरोध है कि वो जिस गद्दी पर बैठे हैं, उसकी गरिमा का पालन करें. हनुमानगढ़ी देश के करोड़ों भक्तों की अगाध श्रद्धा का केन्द्र है. हनुमानगढ़ी को वैटिकन सिटी जैसा सर्व-अधिकार-सम्पन्न बना दें तो सबको अपार हर्ष होगा. किन्तु आप चरित-हनन और असत्य सम्भाषण का सहारा न लें. यह गद्दीनशीन की गरिमा के अनुकूल नहीं है. आप हनुमानगढ़ी अखाड़े के नियमों का पालन करें. हाल में आपने जो बोर्ड में आवेदन किया है और आपके जो कुछ बयान आ रहे हैं. उनसे अखाड़े की नियमावली के नियम 12 (13), 13 तथा 17 का उल्लंघन हो रहा है. आप विवाहित और पिता को मन्दिर में स्थापित करने का आदेश कर रहे हैं. क्या यह अखाड़े की नियमावलि के अनुसार है? यदि नहीं है, तो अभी भी आप अपने नियम-विरुद्ध आदेश को निरस्त कर हनुमानगढ़ी अखाड़े की मर्यादा का पालन कर सकेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.