सिटीपोस्टलाईव : गर्मी का मौसम आ रहा है ऐसे में आप अपने परिवार के साथ ठन्डे मौसम वाले पर्यटन स्थलों की सैर की योजना बना रहे होंगें. आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टी नेपाल में बिताने की योजना बना सकते हैं.अब नेपाल जाना बहुत सस्ता और सुविधाजनक हो जाएगा .
बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना व बोधगया को सड़क मार्ग से जनकपुर और काठमांडू से जोड़ने का फैसला सरकार ने लिया है . 3 मई से इसके लिए 16 एसी बसें शुरू होंगीं . पटना से सवार होने वाले यात्री 200 किमी. भारत व 200 किमी. नेपाल में यात्रा कर पायेगें .ये बसें पटना से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल से बॉर्डर पार करते हुए काठमांडू तक जायेगीं. टिकट राज्य पथ परिवहन निगम के बस अड्डों से मिलेगा लेकिन अभीतक किराया तय नहीं हुआ है.परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के अनुसार बसें पीपीपी मोड़ पर चलेंगी.
Comments are closed.