City Post Live
NEWS 24x7

अगले 18 दिनों में हिंदुओं के 14 त्‍योहार, आज है धनतेरस का ये शुभ मुहूर्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज मंगलवार को धनवंतरी जयंती है. इसे धनतेरस का त्योहार भी कहा जाता है. आज के दिन लोग अपने सामथ्र्य अनुसार कुछ न कुछ सामानों की खरीदारी करते हैं.आज के दिन खरीददारी की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दिन से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक छोटे-बड़े कुल चौदह त्योहार पड़ रहे हैं. जिससे कोरोना से तंग बाजार को भी काफी कुछ उम्मीद है की मंगलवार को पडऩे से सब कुछ मंगल ही मंगल होगा.

कार्तिक मास में भगवान शिव के पुत्र स्कंद कार्तिकेय जी ने तारकासुर नामक असुर का वध किया था तब से इस माह का नाम कार्तिक मास पड़ गया.इसे विजय का प्रतीक माना जाता है. पवित्रता से परिपूर्ण इस माह में धनतेरस, दिवाली, महापर्व छठ जैसे बड़े त्योहार आते हैं. इस मास में पडऩे वाले पर्व-त्योहारों को करने से व्यक्ति के जीवन में मान-सम्मान, यश-कीर्ति, धन-वैभव, व्यापार-कारोबार आदि में उन्नति के साथ-साथ पुण्यफल की प्राप्ति होती है.

धनतेरस की पूजा प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी तिथि में करने का विधान है, आज मंगलवार को स्थिर वृष लग्न में शाम 6:00 बजे से 7:57 तक खरीददारी के लिए सर्वोत्तम शुभ समय है. महानिशा में स्थिर लग्न रात्रि 12:42 से 2:56 तक है.दिन में स्थिर कुंभ लग्न में त्रयोदशी की पूजा का कार्य दोपहर 01:38 से 3:09 बजे तक के मध्य किया जाएगा.- चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने धनवंतरी का अवतार कार्तिक मास की त्रयोदशी को हुआ था. इसी के उपलक्ष्य में 02 तारीख को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. दीपावली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है जो सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से महत्व रखता है. जबकि, महापर्व छठ में प्रकृति की उपासना की जाती है जो मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि का पर्व है.

नवम्बर महीने में कई महत्वपूर्ण त्यौहार हैं.02 नवंबर मंगलवार को धनतेरस,3 नवंबर बुधवार को हनुमत जयंती, 4 नवंबर गुरुवार को दीपावली,06 नवंबर शनिवार : भैया दूज/गोवर्धन पूजा,08 नवंबर सोमवार : महापर्व छठ आरंभ (नहायखाय),09 नवंबर मंगलवार : खरना,10 नवंबर बुधवार : सूर्य षष्ठी व्रत (प्रथम अघ्र्य),11 नवंबर गुरुवार : सूर्य अघ्र्य (प्रात:),12 नवंबर शुक्रवार : गोपाष्टमी व्रत,13 नवंबर शनिवार : अक्षय/आंवला नवमी,15 नवंबर सोमवार : देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह,17 नवंबर बुधवार : बैकुंठ चतुर्दशी,18 नवंबर गुरुवार : देव दीपावली और 19 नवंबर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.