आज से बदल गया है एलजेपी का चेहरा, ख़ास पदों पर युवा नेता हुये काबिज
प्रिंस राज बने प्रदेश अध्यक्ष, वीणा देबी और चन्दन सिंह को मिली पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी .
आज से बदल गया है एलजेपी का चेहरा, ख़ास पदों पर युवा नेता हुये काबिज
सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी की कमान अब पूरी तरह से युवाशक्ति के हाथ में आ गई है. पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर युवा नेताओं को बिठा दिया गया है. आज एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने समस्तीपुर के नव निर्वाचित सांसद प्रिंस राज को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया है.नवादा के युवा सांसद चन्दन सिंह, सांसद वीणा देबी को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है.है.लोकजन शक्ति पार्टी के नव-निर्वाचित सांसद प्रिंस राज के हाथ में बिहार प्रदेश की जिम्मेवारी देने के साथ साथ कई युवा चेहरों को ख़ास जिम्कीमेवारी सौंपी गई है.
शुक्रवार को पटना में बुलाई एलजेपी के सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी के सभी संसदों और सभी पदाधिकारियों की बैठक में चिराग पासवान प्रिंस राज को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया.चिराग पासवान ने प्रदेश महिला विंग का अध्यक्ष वैशाली के सांसद वीणा देबी को बनाया है. नवादा सांसद चन्दन सिंह को प्रदेश का युवा विंग का अध्यक्ष बनाया गया है.
आज की बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई.पार्टी में कई दुसरे लोगों को भी नई जिम्मेदारियां बहुत जल्बुद दिए जाने का ऐलान चिराग पासवान ने किया है. चिराग पासवान ने कहा कि उप-चुनाव के नतीजों से विपक्याष को ज्यादा उत्साहित होने की जरुरत नहीं है. उप-चुनाव में खराब रहने के वावजूद एनडीए का प्रदर्शन 20 20 के विधान सभा चुनाव में बहुत शानदार होगा.चिराग ने एकबार फिर कहा कि ये चुनाव नीतीश कुमार के नेत्रित्व में लड़ा जाएगा.
Comments are closed.