योगी के ‘नाम बदलो पॉलिटिक्स’ को लेकर BJP में घमाशान, मुस्लिम नेताओं के नाम बदलने की उठी मांग
बीजेपी शहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी और मोहसिन राजा का नाम बदलने की मांग शुरू
योगी के ‘नाम बदलो पॉलिटिक्स’ को लेकर BJP में घमाशान, मुस्लिम नेताओं के नाम बदलने की उठी मांग
सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के शहर का नाम बदलो पॉलिटिक्स में अब नया ट्विस्ट आ गया है. अब योगी के कैबिनेट के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ही योगी पर निशाना साध दिया है. शहरों का नाम बदले जाने के फैसले से नाराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने स्टेशन और शहरों का नाम बदले जाने का विरोध करते हुए कहा है कि यह बस एक नाटक है . यह सब जरुरी मुद्दों से सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि “नाम बदलो पॉलिटिक्स” से किसी का कोई भला नहीं होने वाला है .
इतना ही नहीं योगी के इस मंत्री ने योगी आदित्यनाथ से बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन राजा का नाम भी बदल देने की मांग कर दी है. योगी सरकार के मंत्री अशोक राजभर ने कहा कि बीजेपी में तीन बड़े मुस्लिम चेहरे हैं . ये हैं – शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी, जिन्हें देश में सभी जानते हैं . मोहसिन राजा तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ही मंत्री हैं .सबसे पहले योगी को इनका नाम बदल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पुराने नाम में कोई दोष है, और नाम बदलने से बहुत कुछ बदल जाना है तो बीजेपी शहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी और मोहसिन राजा का नाम क्यों नहीं सबसे पहले बदलवा देती है .
जानकारी हो कि नाम बदलो पॉलिटिक्स को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी बिहार में हवा देने की कोशिश कर चुके हैं.उन्होंने पिछले दिनों सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए पटना जिले के शहर बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग कर दी थी. गौरतलब है कि नीतीश कुमार का बचपन बख्तियारपुर में गुजरा है. वे आज भी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के ही वोटर हैं .
Comments are closed.