अमित शाह से मिले योगगुरु रामदेव,कहा-“मोदी के नेतृत्व से देश की हुई प्रगति”

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : अमित शाह से मिले योगगुरु रामदेव,कहा-“मोदी के नेतृत्व से देश की हुई प्रगति” 2019 चुनाव को लेकर अमित शाह और नरेन्द्र मोदी ने तैयारियां शुरू कर दी है. आपको बता दें कि आने वाले चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए बीजेपी ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान शुरू किया है, जिस के तहत अमित शाह देश के प्रतिष्ठित लोगों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज योगगुरु रामदेव बाबा से मिले. रामदेव बाबा ने इस मौके पर मोदी सरकार की तारीफों के पुल बंधते हुए कहा कि – ” मोदी के नेतृत्व से देश की प्रगति हुई है”.

 

रामदेव बाबा ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान को सरहाते हुए कहा कि- “मोदी जी पीएम मोदी की नीयत, नीति और नेतृत्व से देश की प्रगति हुई है। वे 18-18 घंटे काम करते हैं. मोदी ने 100 से भी ज्यादा कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और माताओं के आंसू पोंछे हैं, मोदी के पुरुषार्थ से देश को लाभ मिला”. गौरतलैब है कि 26 मई को मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी ने मेगा प्रचार अभियान ‘समर्थन के लिए संपर्क’ शुरू किया है. इसके तहत पार्टी के चार हजार से अधिक नेता एक लाख लोगों से संपर्क करेंगे, जो अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं ताकि अपने कार्यकाल के दौरान कार्यों का प्रसार कर सकें.

यह भी पढ़ें – पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला,कहा-“अर्थव्यवस्था के तीनों टायर पंचर हैं”

Share This Article