कल आने वाले हैं चुनाव के नतीजे, एनडीए की जीत के लिए हवन पूजा की तैयारी में हैं कार्यकर्ता
सिटी पोस्ट लाइवः कल यानि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। राजनीतिक दलों सहित पूरे देश को इन नतीजों का इंतजार है। इस बीच एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता एनडीए की जीत के लिए हवन पूजा की तैयारी कर रहे हैं। पटना के विद्यापति मार्ग में आयोजित हवन कार्यक्रम में एनडीए की भारी जीत के लिए प्रार्थना की जाएगी. विद्यापति मार्ग रोड पशुपति वेद विद्यालय में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एलजेपी के कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे.
बता दें कि पिछली बार की तरह ही लोक जनशक्ति पार्टी इस बार भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए का हिस्सा है और वह 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें हाजीपुर, जमुई, नवादा, समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया की सीट शामिल है.गौरतलब है कि मंगलवार की शाम पटना में एनडीए दलों की बैठक भी हुई जिसमें पीएम मोदी को उनके नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया. इसके बाद एक पत्रकार वार्ता में लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और भारी बहुमत से जीत का भरोसा जताया.