केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह को जगह मिलने के बाद कार्यकर्ताओं और लोगों में ख़ुशी
कहा-ज़िले का विकास और मान सम्मान दोनों बढ़ेगा
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्रिमंडल में जनता दल युनाइटेड से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर जिले के जदयू कार्यकर्ताओं का खुशी की लहर. कार्यकर्ता ख़ुशी के मारे झूम उठे. 7 जुलाई से ही जैसे ही शाम के 6:00 बजे आरसीपी सिंह ने मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली.
वैसे ही कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आज इसी कड़ी में बिहार-शरीफ अस्पताल चौराहा पर स्थित जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. इस दौरान जदयू कार्यकर्ता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने का काम किया है. इससे देश ही नहीं बल्कि बिहार के लोगों का भी विकास होगा.
युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. नालंदा जिले में इस बात को लेकर खुशी की लहर देखी जा रही है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रामचंद्र प्रसाद सिंह हमारे अभिभावक हैं और उनके मंत्रिमंडल के कार्यकाल में हम लोगों को भी कुछ सीखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के प्रति भी आभार जताते हुए कहा कि देश के साथ-साथ बिहार राज्य की विकास की गाड़ी और तेजी से आगे बढ़ेगी.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.