सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र चल रहा है. इसके साथ ही विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच लगातार ताबड़तोड़ नोंकझोंक भी चल रही है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमले कर रही है और सवाल पर सवाल खड़े कर रही है. इसी क्रम में आज विधानसभा के बाहर महिलाएं सरकार को महंगाई को लेकर घेर रही है.
दरअसल, महिलाएं आज रसोई गैस लेकर विधानसभा के बाहर पहुंच गयीं हैं. इसके साथ ही लगातार महंगाई के खिलाफ नारे लगा रहीं हैं. आरजेडी विधायकों ने सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और महंगाई पर प्रतिबंध लगाने को लेकर नारे लगा रहे हैं. उनका कहना है कि, महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे जनता काफी परेशान है.
बता दें कि, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर जमकर कई मुद्दों को लेकर हमला किया है. फिलहाल, नेता प्रतिपक्ष बंगाल चुनाव को लेकर दौरे पर गए हुए हैं. वहीं उन्होंने कल ममता बनर्जी से मुलाकात भी की है और उन्होंने कहा कि, राजद का पूरा समर्थन TMC को मिलेगा.
Comments are closed.