City Post Live
NEWS 24x7

ईवीएम में गड़बड़ी के बगैर इतनी बड़ी जीत संभव नहींः भुवनेश्वर प्रसाद मेहता

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

ईवीएम में गड़बड़ी के बगैर इतनी बड़ी जीत संभव नहींः भुवनेश्वर प्रसाद मेहता
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को गुमराह कर वोट हासिल किया है। उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता का फैसला सिर आंखों पर।सोमवार को वे राज्य कार्यालय के सभागार में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगा रहता है। महागठबंधन के सवाल पर मेहता ने कहा कि कांग्रेस की राजनैतिक साजिश के कारण पूरे विपक्षी दलों को नुकसान उठाना पड़ा है। इसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेवार है। मेहता ने दावा किया कि ईवीएम में गड़बड़ी के बगैर इतनी बड़ी जीत असंभव है। उन्होंने कहा कि देश के 21 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से ईवीएम बैन करने की मांग की थी लेकिन आयोग ने सिरे से इस मांग को खरिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के सवालों को लेकर लगातार संघर्ष करती रहेगी। विधानसभा के चुनावों के सवालों पर जवाब देते हुए मेहता ने कहा कि  कांग्रेस पर भरोसा करना बेकार है। तमाम वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। प्रेस वार्ता में पार्टी के सहायक सचिव महेंद्र पथके, राजेंद्र यादव, केडी सिंह, पीके पांडेय और अजय सिंह शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.