परितोष सोरेन को जिताये, सरकार हमेशा लोगों के लिए कार्य करती रहेगी: नड्डा
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा के काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए दुमका पहुंचे थे। इस दौरान नड्डा ने भाजपा उम्मीदार परितोष सोरेन के पक्ष में वोट की अपील की। भाजपा नेता ने कहा कि वोट देते समय भोला-भाला मतदाता भ्रम में पड़ जाता है। वह सोचता है कि किस आधार पर और किसे वोट करें। ऐसे में स्पष्ट विचार यह है कि मतदाता तय करे कि उम्मीदवार ने पिछले समय में क्या कार्य किए हैं, ना कि आज के उसके लुभावने प्रलोभने में फंसे। उन्होंने कहा कि अगर नेता के पिछले कार्यों का आकलन करने के बाद वोट दिया जाए तो उससे नेता भी समझेंगे और जनता को भी अपनी ताकत का भान रहेगा। जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, नागरिकता संशोधिन अधिनियम लाने तथा तीन तलाकों के निर्णय के बाद अन्य विवादों को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं हमें कश्मीर से क्या लेना उन्हें याद रखना चाहिए कि कश्मीर की रक्षा में लाखों जवान शहीद हो चुके है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से लोगों को होने वाले लाभ का भी बात की। उन्होंने कहा कि जनता शिकारीपाड़ा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार परितोष सोरेन को जिताये, सरकार हमेशा लोगों के लिए कार्य करती रहेगी।
Comments are closed.