City Post Live
NEWS 24x7

क्या NDA के चक्रव्यूह को भेद पाएंगे तेजस्वी यादव, जानिए क्या हैं चुनौतियाँ?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) चुनाव कब होगा अभीतक तय नहीं है.कोरोना की वजह से चुनाव समय से हो भी पायेगा या नहीं, ये भी किसी को पता नहीं है. लेकिन चुनाव की आहट अभी से सुनाई देने लगी है. शह और मात का खेल शुरू हो चुका है.  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अभीतक  पूरी तरह एकजूट दिख रहा है जबकि महागठबंधन में घमाशान मचा हुआ है. विपक्ष के बिखराव की तस्वीर ने तेजस्वी यादव के सामने चुनौती खड़ी कर दी है.सवाल यह भी उठने लगा है कि क्या तेजस्वी आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान NDA की ओर से तैयार की जाने वाली चक्रव्यूह को भेद पायेंगे या फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और सुशील मोदी (Sushil Modi) के चक्रव्यूह में फंस जाएंगे.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव के पार्टी के नेताओं का दावा है कि तेजस्वी यादव ही इसबार सरकार बनायेगें.तेजस्वी के सामने  सारे राजनीतिक चाणक्य धराशाई हो जाएंगे. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि तेजस्वी और उनके कुनबे के लोगों को जितने सपने देखने हैं, देख लें, इस बार उनको (चुनाव में) जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा. क्योंकि इस बार वो चार्टर्ड प्लेन के जगह जमीन पर उतरे हैं.बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के नेता नीरज कुमार कहते हैं कि बिहार की जनता अब आरजेडी के झांसे में आने वाली नहीं. जनता विकास के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी. नीतीश कुमार पर एक भी दाग नहीं है लेकिन तेजस्वी और उनके पूरे परिवार पर दाग की श्रृंखला है.

जाहिर है आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के सामने कई चुनौतियां होंगी. इनमें सबसे बड़ी चुनौती यह कि इस बार पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का साथ नहीं रहेगा. लालू न्यायिक सजा के तहत रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. दूसरा यह कि वर्ष 2015 की तुलना में इस बार ‘बिहार के चाणक्य’ माने जाने वाले नीतीश कुमार का साथ के बजाए उनकी उनसे सीधे टक्कर होगी. तीसरा अपने नाराज सहयोगी दलों को फिर से अपने पाले में करना होगा. इन सब के अलावा अपने आपको और अपनी पार्टी को सोशल प्लेटफॉर्म पर मजबूत करना पड़ेगा तभी तेजस्वी नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी को तोड़ पाएंगे अन्यथा तेजस्वी को चुनाव बाद पांच साल फिर विपक्ष में बैठना पड़ेगा.ये सभी काम आसान नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.