संसद से सड़क तक पहुंची कांग्रेस, नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे
सिटी पोस्ट लाइव : संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के पास गए और उन्हे गले लगाया. इसके बाद ‘राहुल की झप्पी’ देश भर की सुर्खियां बन गई. जहां सोशल मीडिया पर भाजपाईयों ने उन्हे ट्रोल करना शुरू किया. वहीँ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की झप्पी पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकसभा में ‘चिपको आंदोलन’ शुरू हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव के गंभीर मुद्दों पर अब कोई विचार विमर्श नहीं हो रहा है. नेताओं के बयानों के अलावा गुजरात की दूध कंपनी अमूल और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने राहुल की झप्पी पर पोस्टर जारी किए हैं.लेकिन कांग्रेस ने इस झप्पी को लेकर देश भर में अपने चुनाव प्रचार की नई टैगलाइन निर्धारित कर दी है. शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने के बाद यह बात कही थी. सदन में बोली गई राहुल की इस बात को चुनाव से पहले टैग लाइन बनाकर कांग्रेस सड़क तक ले जा रही है. अब राहुल गांधी की टैगलाइन को मुंबई कांग्रेस ने सड़क तक ले जाने के लिए विशेष ऑनलाइन और ऑफलाइन पोस्टर तैयार किया है. फिलहाल यह पोस्टर ऑनलाइन है और सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल कराया जा रहा है, जिसमें राहुल और मोदी की गले मिलने वाली तस्वीर के साथ बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे. इसके अलावा इस पोस्टर में राहुल गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटो भी है. पोस्टर में संजय निरूपम भी है, जिन्होंने ये पोस्टर बनवाया है।
Comments are closed.