सिटीपोस्टलाइव: दलितों के हक के लिए अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जंग शुरू करने वाले हैं| हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 20 मई को नई दिल्ली में जीतन राम मांझी की अगुवाई में संसद मार्ग पर धरना प्रदर्शन करेगी| मांझी इस धरना प्रदर्शन में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने और किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग की जाएगी| ‘हम’ किसान सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार ने मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धरना में शामिल होने के लिए 500 सक्रिय कार्यकर्ता 18 मई को दिल्ली के लिए रवाना होंगे| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 20 मई के प्रदर्शन के बाद सभी राज्यों में पार्टी दलित अत्याचार सहित शिक्षा और किसान के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर सीधे लोगों के बीच जाएगी| पीएम मोदी को जुमलेबाजी करार देते हुए अजीत कुमार ने कहा कि राज्य और केन्द्र की दोनों सरकारें जनता की अपेक्षा पर खड़ी नहीं उतरी है| बिहार की राजनीति में दलितों के लिए सियासत हमेशा से महत्वपूर्ण रही है ऐसे में मांझी का यह कदम बिहार की राजनीति में नया बवाल ला सकता है|
Read Also
Comments are closed.