सिटी पोस्ट लाइव : जाप पार्टी के सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाक़ात तो करेगें, उप-चुनाव में कांग्रेस का साथ भी देगें लेकिन अपनी पार्टी का विलय कर खुद कांग्रेस में शामिल नहीं होगें. दरअसल, बहुत दिनों से उनकी कोशिश कांग्रेस में शामिल होने की रही है लेकिन उनकी मांग प्रदेश अध्यक्ष पद से कम नहीं है और शायद इसीलिए आजतक बात बन नहीं पाई है. 5 महीने बाद जेल से निकले जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि अभी कांग्रेस ही देश को बचा सकती है. उसकी आइडियोलॉजी सबसे बेहतर है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस में जा रहे हैं या फिर राहुल गांधी से मिल रहे हैं तो पप्पू ने साफ कहा कि उनको कांग्रेस में नहीं जाना है, उन्होंने साफ़ मना कर दिया.उन्होंने कहा कि जाप को अभी बहुत काम करना है.
पप्पू ने जेल में प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा उन्हें किस बात की सजा मिली है, पप्पू ने अपने जेल जाने के बारे में बताया कि जब जेल में थे और DMCH में इलाज करा रहे थे तो पूरी तरह से परेशान हो गए थे. प्रताड़ित हो गए थे. उनके अनुसार उनकी जगह कोई दूसरा रहता तो पागल हो जाता. हॉस्पिटल इलाज कराने लायक नहीं था. बड़े-बड़े चूहे थे, सांप थे और चारों तरफ पानी था. पप्पू यादव ने बताया कि सिर्फ उनको प्रताड़ित करने के लिए ही जेल में डाला गया था.आज तक समझ में नहीं आया.
हमेशा की तरह इसबार भी उन्होंने इशारों में उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला किया. देश के तीनों गृहमंत्री को क्रिमिनल बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार अच्छे हैं, लेकिन उनके साथ काम करने वाले लोग ठीक नहीं हैं.पप्पू यादव ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छे हैं। वह जाति-धर्म से ऊपर काम करते हैं, लेकिन उसके आसपास रहने वाले लोग चौकड़ी हैं. पता नहीं किस मजबूरी में वह BJP के साथ हैं. हालांकि, लालू यादव भी BJP के साथ रहे हैं. इससे पहले BP सिंह भी BJP के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं. यहां तक कि महबूबा मुफ्ती ने भी BJP के साथ सरकार बनायी है. यह नीतीश जी की मजबूरी होगी, लेकिन नीतीश जी अच्छे व्यक्ति हैं.
Comments are closed.