क्यों पत्रकार के सवाल पर भड़क गए CM, कहा- डबल स्टैंडर्ड मेरा नहीं आपका
सिटी पोस्ट लाइव : पटना में आज सीएम नीतीश कुमार ने अपने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब दिया. इस सवाल जबाब के सिलसिले में एक पत्रकार के सवाल पर सीएम भड़क गए.दरअसल, एक पत्रकार ने सीएम को डबल स्टैण्डर्ड वाला नेता कह दिया . फिर क्या था सीएम भड़क गए. पत्रकार के सवाल पर सीएम भड़क गए. उन्होंने कहा कि मैं डबल स्टैंडर्ड का आदमी नहीं हूं. आप लोग डबल स्टैंडर्ड है. मैं अपने कार्य के लिए हमेश अग्रसर रहा हूं और रहूंगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि सबरीमला और राम मंदिर के मुद्दे पर आप डबल स्टैंडर्ड है. यह सवाल सुनते ही नीतीश कुमार भड़क गए, और कहा कि डबल स्टैंडर्ड मेरा नहीं आपका है.नीतीश कुमार ने पत्रकार से ही सवाल कर दिया-“ऑर्डिनेंश फाड़नेवाले आज क्या कर रहे हैं. उनका कौन सा स्टैंडर्ड है. उन्होंने कहा कि हमारा जो स्टैंड है उसे बीजेपी अच्छे से जानती है. हमारा स्टैंड बिहार के लिए कॉमन है. 2019 के लिए हम साथ काम रहे हैं.
पटना में आज सीएम नीतीश कुमार ने अपने लोक संवाद कार्यक्रम में बीजेपी और उनकी पार्टी जदयू के विचारों में मतभेदों को लेकर बात कही. सीएम नीतीश ने कहा कि जदयू और बीजेपी के बीच कई विचारों पर मत एक जैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बात को बीजेपी भी जानती है. सीएम ने कहा कि हम विकास के साथ आए हैं और मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं. जनता की सेवा कर रहे हैं.
सीएम नीतीश का यह बयान राम मंदिर और ट्रिपल तलाक को लेकर फिर साफ-साफ कहा है कि वे इस मामले पर अपने सहयोगी दल बीजेपी के साथ खड़े नहीं हैं. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि ट्रिपल तलाक जैसे मामलों को लेकर मुस्लिम समुदाय से बिना राय के कानून भी नहीं बनना चाहिए. बता दें कि इससे पहले ही जदयू की ओर से इस बात को लेकर कहा गया था कि वह इन दोनों मुद्दो पर बीजेपी के साथ नहीं है.
Comments are closed.