जेपीएससी परीक्षा के लिए इतनी हड़बड़ाहट क्यों : झाविमो
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झाविमो के केन्द्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप ने कहा है कि कई प्रावधानों की घोर अनदेखी व विसंगतियों के बावजूद जेपीएससी परीक्षा लेने की इतनी हड़बड़ाहट से सरकार की मंशा पर कई सवाल उठना लाजिमी है। प्रताप ने सोमवार को यहां कहा कि छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को लेकर राज्य में सड़क से लेकर सदन तक जो हंगामा हो रहा है इसके लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेवार है। विपक्ष की बात छोड़ भी दीजिए तो विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को सदन में यहां तक कह दिया कि अगर सदन इस पर कुछ फैसला नहीं ले सकती है तो सदन को बंद कर देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष की इस बेबसी व लाचारी से राज्य की स्थिति को समझा जा सकता है। भाजपा के अन्य कई और विधायक तमाम अनियमितताओं की जांच पूरी होने तक जेपीएससी परीक्षा को स्थगित रखने की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों छात्र अभी भी आंदोलनरत हैं । छात्राेंं ने विभिन्न माध्यमों से बताया कि वे आज की परीक्षा में अनियमितता की वजह से शामिल नहीं होंगे। बावजूद सरकार इतनी हड़बड़ी में क्यों है, समझने की जरूरत है। उच्च न्यायालय को भी मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ है, इसलिए न्यायालय के बगैर आदेश के रिजल्ट नहीं प्रकाशित करने का आदेश दिया है। सरकार की मनमानी का जवाब जनता देगी।
Comments are closed.