City Post Live
NEWS 24x7

आरजेडी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, चंद्रिका राय के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी ने आज अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक प्रेमा चैधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है। सवाल है कि आरजेडी ने चंद्रिका राय के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? चंद्रिका राय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी हैं और तेजप्रताप यादव के ससुर हैं।

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है। दोनों परिवारों के बीच के रिश्ते इस वजह से खराब हुए हैं। चंद्रिका राय लालू परिवार पर खुलकर हमलावर रहे हैं लेकिन उसकी वजह तेजप्रताप और ऐश्वर्या का विवाद हीं रहा है। चंद्रिका राय ने आरजेडी के विरोध में खुलकर कुछ नहीं कहा है। चंद्रिका राय लोकसभा चुनाव में सारण से आरजेडी उम्मीदवार थे। तेजप्रताप यादव ने उनके खिलाफ प्रचार किया।

चंद्रिका राय चुनाव हार गये लेकिन तब भी उन्होंने आरजेडी और तेजप्रताप यादव के खिलाफ कुछ नहीं कहा। कुल मिलाकर बात यह है कि चंद्रिका राय ने पार्टी को अपने खिलाफ कार्रवाई का मौका हीं नहीं दिया है। आरजेडी चाहती है कि चंद्रिका राय यह मौका उसे दें ताकि उनको भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। हांलाकि आरजेडी उनके खिलाफ कार्रवाई करे न करे लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वे जेडीयू ज्वाइन करेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.