बयानों से सियासत को गर्म रखने वाले गिरिराज सिंह राजनीति से सन्यास क्यों लेना चाहते हैं?
सिटी पोस्ट लाइवः गिरिराज सिंह बीजेपी के वो चेहरे हैं जो अपने बयानों से सियासत को अक्सर गर्म रखते हैं। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बीजेपी का फायर ब्रांड नेता यूं हीं नहीं कहा जाता बल्कि गिरिराज सिंह के बयानों पर अक्सर विवाद होता है और कई बार वे कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिससे बवाल बढ़ जाता है। गिरिराज सिंह सीएम नीतीश कुमार पर हाल के दिनों में हमलावर रहे हैं। उनके हालिया बयानों से बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच की दोस्ती में तल्खी बढ़ी है। अब गिरिराज सिंह ने एक और बयान देकर लोगों को चैंका दिया है। गिरिराज सिंह ने सन्यास की बात कह दी है।
मुजफ्फरपुर दौरे पर आए गिरिराज सिंह ने कहा है कि अब मेरी राजनीतिक पारी खत्म होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह सब कुछ पूरा कर दिया है जो मैं करना चाहता था। मेरा मकसद राजनीति में सत्ता पाने के लिए या मंत्री विधायक बनने का नहीं था। गिरिराज सिंह ने कहा कि, मेरी राजनीति का मकसद था, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा हो।
गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा कर दी है। मोदी जी की यह पाली मेरे राजनीतिक जीवन की आखिरी पाली है। गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांच सालों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी. जिसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा? आपको बता दें कि हाल में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान भी गिरिराज सिंह ने सन्यास लेने की बात कही थी इसलिए यह सवाल लगातार बड़ा हो रहा है कि आखिर गिरिराज सिंह अब बार बार सन्यास लेने की बात क्यों करने लगे हैं?
Comments are closed.