शिवसेना सुप्रीमो से क्यों मिलने पहुंचे जदयू के PK, मुलाकात पर संजय राउत ने दिया यह बयान
सिटी पोस्ट लाइवः मौसम चुनाव का है इसलिए निगाहें राजनीतिक मुलाकातों पर ज्यादा होती है ताकि मुलाकातों के मायनें निकाला जाए ताकि सियासी संकेतो को समझा जा सके। बिहार के राजनीतिक गलियारों में एक मुलाका की खूब चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने मुंबई पहुंचे थे। दोनों नेताओं की मुलाकत पर बिहार में चर्चा तेज हो गयी है। शिवसेना प्रमुख से प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद से यह चर्चा होने लगी है कि वह अब लोकसभा चुनाव में शिवसेना के लिए भी काम करेंगे। हालांकि अभी इस मुलाकात को लेकर प्रशांत किशोर का पक्ष सामने नहीं आया है।
इसी बीच शिवनेता नेता संजय राउत ने मीडिया को बताया कि प्रशांत किशोर और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात राजनीतिक नहीं थी, यह एक शिष्टाचार भेंट थी। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर को राजनीतिक रणनीतिकार माना जाता है, 2014 में भाजपा को जिताने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। इसके बाद कुछ दिन के लिए प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए भी काम किया। इसके बाद वह नीतीश कुमार के साथ जुड़ गए। बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के लिए पूरी रणनीति तैयार की। वर्तमान में प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।
Comments are closed.