सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा विधान सभा क्षेत्र से अनंत सिंह चुनाव लड़ेगें या उनकी पत्नी नीलम देबी इसको लेकर संशय बना हुआ था.लेकिन अब नीलम देबी ने अपना नाम वापस लेकर ये साफ़ कर दिया है कि चुनाव अनंत सिंह खुद लड़ेगें और चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी नीलम देबी सम्भालेगीं.गौरतलब है कि अनंत सिंह मोकामा से जेल में रहते हुए पहले भी निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं.अभी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से सवर्ण खुलकर उनके साथ खड़े हैं.
बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी की सोमवार को तिथि निर्धारित थी. विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया था. सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया.अब बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने RJD के टिकट पर मोकामा से नामांकन पत्र भरा है. पत्नी नीलम देवी को भी निर्दलीय तौर पर नामांकन दाखिल कराया था.लेकिन पत्नी ने सोमवार को अपना नाम वापस कर लिया है.
बिहार में पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए 1065 प्रत्याशी मैदान में हैं. नाम वापसी के दिन 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इसके पहले स्क्रूटनी में 264 कैंडिडेट्स का नामांकन पत्र अवैध पाया गया था. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया, पहले चरण के लिए 1354 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. सबसे ज्यादा गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के 17 प्रत्याशियों का पर्चा रद हुआ है, सबसे अधिक पालीगंज से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है.
Comments are closed.