सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में तूल पकड़ रहा है. वहीं नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शुरू से बोलते आ रहे हैं कि, बीजेपी के तरफ से कैबिनेट विस्तार को लेकर अब तक कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है. जैसे ही बीजेपी के तरफ से कोई प्रस्ताव आएगा तो इस पर निर्णय लिया जायेगा.
वहीं अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जदयू के नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि, बिहार में कैबिनेट के अंदर तस्वीर क्या होगी. यह बात पहले ही तय हो चुकी है. 16 नवंबर को जब शपथ ग्रहण हुआ था उसी वक्त विभाग बट गए थे और किसके पास कितने विभाग है यह बताने को काफी है कि मंत्रिमंडल में किसकी ताकत कितनी होगी. आरसीपी सिंह के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि, मंत्रिमंडल का विस्तार अब 50-50 फ़ॉर्मूले पर नहीं होगा.
वहीं आपको यह भी बता दें कि, कैबिनेट में मंत्रियों को मिले विभागों की संख्या देखा जाए तो जेडीयू के पास कुल 20 विभाग है. जबकि बीजेपी के मंत्रियों के पास विभागों की संख्या 21. तो वहीं बात करें मुख्यमंत्री की तो उनके पास 5 विभाग हैं. बता दें कि, कैबिनेट विस्तार को लेकर विपक्ष की पार्टी नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बनी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कैबिनेट का विस्तार नहीं होने पर जबरदस्त निशाना साधा था. इसके साथ ही कई सवाल भी खड़े किये थे.
Comments are closed.