पार्टी टिकट देगी या नहीं, पता नहीं, लेकिन खुद को प्रत्याशी बताकर कर रहे हैं प्रचार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों की तैयारी शुरू हो गयी है। विभिन्न पार्टियों के नेता अभी से ही चुनाव के प्रचार प्रसार में लग गये हैं। नेता चुनाव को देखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में पहले की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय हो गये हैं। लेकिन कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो अभी से ही खुद को पार्टी का प्रत्याशी बताकर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रांची में झामुमाे, राजद, झाविमो सहित अन्य पार्टियों के कई नेता खुद को पार्टी का प्रत्याशी बताकर प्रचार कर रहे हैं। ऐसे नेता रांची विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। ऐसे नेता पार्टी की ओर से चलाये जा रहे अधिकतर कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ नेता टिकट को लेकर अभी से ही लॉबिंग शुरू कर दी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी, तो वह अपने कार्यकर्ताओं से हंगामा भी करवा सकते हैं। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि अभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सभी जिलाध्यक्षों को अपने अपने जिले में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रचार कर रहा है, तो करे। पार्टी किसे टिकट देगी, यह आलाकमान तय करेगा। अगर कोई खुद को प्रत्याशी बताकर प्रचार कर रहा है, तो करे। मालूम हो कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, आजसू, राजद, जदयू सहित अन्य पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। विभिन्न पार्टी के वरिष्ठ नेता इसे लेकर अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं।
Comments are closed.