सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भले ही तेजस्वी राजद की सरकार बनाने में असफल रहे हों, लेकिन खुद की सरकार उन्होंने बना ही ली. छ साल के प्यार को उन्होंने शादी कर अंजाम दिया है. ये भले शादी इसाई परिवार में की हो, या यूं कहें कि दुल्हन किसी और परम्परा को जानती और समझती हो. लेकिन संस्कार और रीती रिवाज उन्होंने तेजस्वी और उनके परिवार से निभाकर शादी की है. नाक से मांग तक सिन्दूर कर रिचेल ने सभी बिहारियों का दिल जीत लिया है. उनकी यह तस्वीर लोगों को खूब भा रही है.
वहीं अब सवाल ये है कि शादी होने के बाद तेजस्वी कब अपनी दुल्हनियां को बिहार अपने घर कब लेकर आएंगे. जिस तरह से तेजस्वी की शादी से पहले लड़की का नाम और धर्म पता करने में लगे थे, वैसे ही बिहार आने को लेकर भी कयास लगाये जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तेजस्वी कल यानि शनिवार को अपने घर लौटेंगे.
इसके बाद एक बड़ी सी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बिहार के बड़े नेताओं के साथ देश के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. खबर है कि लालू प्रसाद इसका आयोजन पटना में करना चाहते हैं. परिवार के अधिकतर लोगों की राय भी यही है कि शादी दिल्ली में हुई तो रिसेप्शन पटना में हो. लेकिन, सभी की नजरें कोरोना को लेकर चल रहे मौजूदा स्थिति पर टिकी हैं.
Comments are closed.