सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने आंख के इलाज के लिए दिल्ली गए हुए हैं. वहीं, कल उनके आंख का ऑपरेशन होने की भी खबर है और वे फिलहाल दिल्ली में करीब एक हफ्ते के लिए रुक सकते हैं. इस बीच बिहार में वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी, जेडीयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंच गए हैं.
इसकी जानकारी खुद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, 24 एम, स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री एवं वीआईपीई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी जी के साथ. दोनों के बीच काफी सेर तक मीटिंग हुई. तो वहीं, दोनों के इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति काफी गरमा गयी है. साथ ही नेताओं द्वारा कयास लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
बिहार में कई नेताओं ने इसके सियासी मायने निकालने शुरू कर दिया है. वहीं, इस मामले में मुकेश सहनी ने ट्वीट कर लिखा कि, NDA गठबंधन के साथीगण से अनुरोध है कि अनावश्यक बयानबाज़ी से बचें एवं हम सब मिलकर बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोज़गार के वादा पर काम करे. वहीं खबर की माने तो, उपेन्द्र कुशवाहा के उपेक्षा होने की भी खबर सामने आ रही है. जदयू नेताओं के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. साथ ही पार्टी कुशवाहा को नजर-अंदाज कर रही है और इसका जिम्मेदार आरसीपी सिंह को ही माना जा रहा है.
Comments are closed.