CCA और NRP के विरोध के लिए नीतीश कुमार को क्या मना चुके हैं PK
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक फिर से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर ट्वीट कर बिहार की सियासत को गरमा दिया है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट बिहार सरकार के फैसले को चुनौती दे दी है.प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. CAA और N R P को लेकर प्रशांत किशोर ने सीधे तौर बिहार सरकार को चुनौती दे देते हुए जो ट्विट किया है उसका मजमून अपनी ही सरकार को चुनौती देने वाला है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को CAA और N R P को औपचारिक तौर पर नकारने के लिए धन्यवाद दिया. प्रशांत किशोर ने यह भी भरोसा दिलाया है कि बिहार में CAA और N R P लागू नहीं होगा.
गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कई बार कह चुके हैं CAA और N R P को हर हाल में हर राज्य को लागू किया जाएगा. जाहिर है प्रशांत किशोर ने ट्विट के जरिये बिहार सरकार को सीधे चुनौती दे दी है या फिर उन्होंने इस कानून को लागू नहीं किये जाने को लेकर नीतीश कुमार को तैयार कर लिया है. राजनीतिक के जानकारों का कहना है कि बिहार सरकार द्वारा ईन कानूनों को लग्गो करने के ऐलान के बाद जेडीयू वाले प्रशांत किशोर के दावे से साफ़ है कि उन्होंने नीतीश कुमार को इसके लिए तैयार कर लिया है. गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के साथ मुलाक़ात के बाद ही नीतीश कुमार ने NRC को लागू नहीं करने का बयान दिया था.
Comments are closed.