City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप तलाक देने को क्यों हुए मजबूर, सच्चाई जानकार आप दंग रह जायेगें

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेजप्रताप तलाक देने को क्यों मजबूर हुए, सच्चाई जानकार आप दंग रह जायेगें

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सिटी पोस्ट की इस खबर पर मुहर लगा दी है कि पढी लिखी ऐश्वर्या ने उनके साथ शादी अपने परिवार की राजनीतिक महत्वकांक्षा पूरी करने के लिए की थी.दरअसल, ऐश्वर्या एक बड़े पुराने राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके पिता चन्द्रिका राय बिहार सरकार के मंत्री रह चुके हैं. अभी भी वो आरजेडी के विधायक हैं. इस शादी का मकसद लालू यादव और चन्द्रिका राय का अलग अलग था. लालू यादव चाहते थे कि दिन रात पूजा पाठ में लगे रहने वाले तेजप्रताप शादी के बाद मोह माया में फंस जायेगें. लेकिन चन्द्रिका राय का मकसद राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करना था.

 शादी के बाद से ही यह चर्चा चल रही थी. कि अब चन्द्रिका राय लालू यादव की जगह उनकी पुश्तैनी सीट छपरा से लोक सभा चुनाव लड़ेगें और उनकी पत्नी उनकी जगह विधान सभा चुनाव लड़ेगी.. बेटी ऐश्वर्या को भी राजनीति में लाने की इच्छा थी. लेकिन कम उम्र आड़े आ गई. इस बीच लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को राष्ट्रिय राजनीति करने और राज्य की राजनीति अपने छोटे भाई तेजस्वी को पूरी तरह से सौंप देने के लिए मन लिया था. लेकिन जैसे ही चन्द्रिका राय की जगह तेजप्रताप यादव को छपरा से चुनाव लड़ाने का फैसला लालू यादव ने लिया ,ऐश्वर्या को झटका लगा. तेजप्रताप खुद आज कह रहे हैं कि ऐश्वर्या ने कहा कि तुम मेरे पापा को एक लोक सभा की सीट नहीं दिला पाए तो तुम किस काम के हो. इसके बाद ऐश्वर्या लगातार तेजप्रताप के साथ झगड़ने लगी थीं. उन्हें ताना देने लगी थीं. बात बात पर ये कहने लगी थीं कि तुम मुझसे तलाक क्यों नहीं ले लेते. फिर क्या था तेजप्रताप ने एक झटके में तलाक का फैसला ले लिया.

तेजप्रताप यादव के अनुसार भी ऐश्वर्या तेजस्वी की जगह तेजप्रताप यादव को राजनीति में आगे देखना चाहती थीं. तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई को पीछे धकेल आगे बढ़ने को तैयार नहीं थे. हाँ कभी कभी वो ऐश्वर्या का मन रखने के लिए जरुर कुछ उटपटांग पोस्ट अपने भाई परिवार के खिलाफ कर देते थे. ऐश्वर्या को ये अच्छा लगता था. लेकिन जिस तरह से फिर वो बैक फूट पर आ जाते थे, ऐश्वर्या को मंजूर नहीं था. जाहिर है दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया. दोनों एक दूसरे से दूर होते गए. दो महीने बाद ही ऐश्वर्या तेजप्रताप को छोड़ अपने घर चली गई. तेजप्रताप यादव के करीबियों का कहना है कि चन्द्रिका राय की पत्नी ज्यादा महत्वाकांक्षी थीं. चन्द्रिका राय तेजप्रताप के घर में कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहती थीं. लेकिन उनकी सास हर दिन हस्तक्षेप करती रहीं.जब तेजप्रताप को लगा कि इस रिश्तेदारी को तोड़े वगैर भाई के साथ रिश्ता बनाए रखना संभव नहं है, तो तलाक का बड़ा फैसला ले लिया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.