सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। राजद के पांच विधानपार्षदों ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है और वे जेडीयू ज्वाइन कर लिया है। खबर यह भी है कि यह सिर्फ शुरूआत है राजद के कई विधायक भी जेडीयू और बीजेपी के संपर्क में हैं और उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ा तो यह आरजेडी में अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी होगी। आरजेडी की मुश्किल अब बढ़ गयी है। पार्टी के 5 विधानपार्षद जेडीयू खेमे में जा रहे हैं तो दूसरी तरफ अब सहयोगी और आक्रामक हो गयी है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने आरजेडी को नसीहत दी है।
रिजवान ने कहा है कि अगर आरजेडी ने पूंजीपतियों की जगह कार्यकर्ताओं को एमएलसी बनाया होता तो यह हाल नहीं होता, अब भी वक्त है राजद नेतृत्व संभल जाए नहीं तो आने वाला दिन और बुरा होगा। आपको बता दें कि RJD के दिलीप राय,राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद ,कमरे आलम और रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले JDU ज्वाइन कर लिया है.बिहार विधान सभा चुनाक के पहले RJD केलिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.
गौरतलब है कि इस बात की काफी दिनों से चर्चा थी कि RJD के कुछ एमएलसी और विधायक JDU के संपर्क में हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि चुनाव से पहले RJD का बड़ा हिस्सा JDU में शामिल होने वाला है.आज उनकी बात सही साबित हुई है.आज सुबह सुबह आएजेदी के के पांच एमएलसी विधान परिषद के सभापति के पास भी पहुंच गए उर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया.
Comments are closed.