City Post Live
NEWS 24x7

महात्मा गांधी के कथन को हम अब तक पूरा नहीं कर पाए : रामेश्वर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रदेश दैनिक साफ-सफाई एवं घरेलू कामगार संघ की ओर से शुक्रवार को स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में प्रोजेक्ट बिल्डिंग के समक्ष दैनिक मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा देश के सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी से लोगों ने पूछा क्या देश का भविष्य उज्जवल हो गया तो राष्ट्रपिता ने कहा कि जब इस देश के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति के पद पर अगर कोई भंगी बैठता है तभी संपूर्ण आजादी समझी जाएगी। महात्मा गांधी के कथन को हम अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं। यह अफसोस की बात है लेकिन वह दिन दूर नहीं जब इस देश के सर्वोच्च पदों पर समाज का अंतिम व्यक्ति विराजमान होगा।

उरांव मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में जिन्होंने भाग नहीं लिया वह हमारा इतिहास भूगोल बदलना चाहते हैं। ऐसा हम कतई होने नहीं देंगे। उन्होंने मजदूरों को कहा कि आज आपके बीच आकर हमें अच्छा लग रहा है। हमारे मुख्यमंत्री दयालु हैं, कृपालु हैं संवेदनशील हैं और गरीबों के लिए सोचते हैं। हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे कि सभी मजदूरों को 30 दिन का वेतन मिलना चाहिए और मनरेगा मजदूरों की तरह उनका भी पैसा उनके खाते में जाना चाहिए। उन्होंने सभी मजदूरों को राशन कार्ड बनाने का आह्वान किया एवं कहा हमारी सरकार बहुत जल्द दस रुपये में लूंगी, धोती, साड़ी योजना शुरू करने जा रही है जिसका लाभ आप लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी बूढ़ा- बूढ़ी को 1000 रुपये महीना पेंशन देने जा रहे हैं ताकि वे लोग बादाम, लट्ठों खरीद कर खा सकें।

स्वतंत्रता दिवस पर मजदूरों को सम्मानित करते हुए उराँव ने कहा कि पहले की सरकार सेठ और पूंजीपतियों की सरकार थी अबकी सरकार गांव,गरीब,मजदूर ,किसानों की सरकार है। इसलिए हम गंभीरता पूर्वक गांव की, गरीबों की, मजदूरों की,किसानों की बात करते हैं और उनको सामने रखकर योजना बनाते हैं ताकि गरीबों को उनका अधिकार मिल सके।

कांग्रेस के कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानी जो नहीं रहे उनके परिवार के लोगों को हम पूरे जिला मुख्यालयों पर सम्मानित करेंगे और 15 अगस्त को पूर्वाह्न सात बजे से नौ बजे तक तिरंगा यात्रा निकालेंगे। तब झंडे को सलामी देंगे।उराँव ने कहा कि वर्ष भर हमारा कार्यक्रम राज्य,जिला, प्रखंड स्तर पर चलेगा जिसमें हम उन महान विभूतियों महात्मा गांधी,पंडित नेहरु,सरदार पटेल, मौलाना आजाद बाबासाहेब जी के बारे में वर्तमान युवा पीढ़ी को जानकारी देंगे जिन्होंने लाठियां खाई, यातनाऐं सही, जेल गये और अपनी कुर्बानिया दी हैं, इतिहास को बचाना है। घर-घर तक आजादी के संदेश को पहुंचाना है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.