सिंदरी, निरसा, धनबाद की 20 चक्रों में होगी मतगणना
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बरवाअड्डा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में 23 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि सिंदरी, निरसा एवं धनबाद विधानसभा की 20 – 20 चक्रों में मतगणना की जाएगी। झरिया एवं बाघमारा विधानसभा कि 17 – 17 चक्रों में तथा टुंडी विधानसभा की 19 चक्रों में मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिंदरी विधानसभा के 426 बूथों की मतगणना हॉल संख्या 1 में, निरसा के 424 बूथों की मतगणना हॉल संख्या 3, धनबाद के 458 बूथों की मतगणना हॉल संख्या 2, झरिया के 346 बूथों की मतगणना हॉल संख्या 5, टुंडी के 369 बूथों की मतगणना हॉल संख्या 4 एवं बाघमारा विधानसभा के 355 बूथों की मतगणना हॉल संख्या 6 में की जाएगी। सिंदरी एवं निरसा विधानसभा की मतगणना 22 – 22 टेबल पर, झरिया एवं बाघमारा की 21 – 21 टेबल पर, धनबाद की मतगणना 23 टेबल पर एवं टुंडी विधानसभा की मतगणना 20 टेबल पर की जाएगी।
Comments are closed.