City Post Live
NEWS 24x7

वोटिंग शुरू, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, खगड़िया और झंझारपुर में मतदान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 वोटिंग शुरू, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, खगड़िया और झंझारपुर में मतदान

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। अररिया, खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। शाम के 6 बजे तक वोटिंग होगी और प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस चरण की पांचों सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें मधेपुरा से वर्तमान सांसद पप्पू यादव, शरद यादव, सुपौल से रंजीत रंजन, अररिया से सरफराज आलम और खगड़िया से महमूद अली कैसर और मुकेश सहनी प्रमुख नाम हैं. आज इन सभी क्षेत्रों की 9, 076 पोलिंग बूथों पर मत डाले जाएंगे. मतदान सुचारू रूप से हो इसके लिए कुल 58, 700 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे.

चुनाव वाले सभी पांच लोकसभा क्षेत्र को मिलाकर कुल 89, 0, 9, 263 वोटर हैं. इनमें पुरुष वोटर 46 लाख 55 हजार 306, महिला वोटर 42 लाख 44 हजार 284, थर्ड जेंडर वोटर 225, सर्विस वोटर 9, 088 और 9,448 सर्विस वोटर हैं. तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन भी चौकन्नी है कि किसी तरह की समस्या मतादाओं को वोटिंग करने में न हो. इतना ही नहीं प्रशासन ने पार्टी शोर शराबे और हुडदंग करने वाले असामजिक तत्वों पर भी पैनी निगाह बना राखी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.