City Post Live
NEWS 24x7

अंतिम चरण में झारखंड की तीन लोस सीटों के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू, 19 मई को मतदान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अंतिम चरण में झारखंड की तीन लोस सीटों के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू, 19 मई को मतदान

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों के चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसी के साथ तीनों सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने बताया कि राजमहल लोकसभा सीट (सु.अजजा), दुमका लोकसभा सीट (सु. अजजा) और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन तीनों क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है तथा नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो मई है, जबकि इन तीनों क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी। उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राजमहल और दुमका लोकसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कब्जा जमाया था। राजमहल से झामुमो के विजय हांसदा चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे, जबकि दुमका से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जीत हासिल की थी। गोड्डा से भाजपा के निशिकांत दूबे ने चुनाव जीतने में सफलता पाई थी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.