City Post Live
NEWS 24x7

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए आज वोटिंग, 23 पदों के लिए 108 प्रत्याशी मैदान में

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए आज वोटिंग, 23 पदों के लिए 108 प्रत्याशी मैदान में

सिटी पोस्ट लाइव : आज बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जायेगें. 23 पदों के लिए 108 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.चुनाव से पूर्व छात्र संघों के बीच हुए हिंसक टकराव को ध्यान में रखते हुए वोटिंग और काउंटिंग के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. 22 दंडाधिकारी और 33 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. मतगणना के दौरान 12 दंडाधिकारी एवं 18 पुलिस अधिकारी महिला एवं पुरुष बल के साथ तैनात रहेंगे.17 स्थानों पर 46 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. मतगणना बुधवार की ही शाम चार बजे से होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. देर रात तक परिणाम भी सामने आ जायेगें.

गौरतलब है कि कुल 29 पदों के लिए 114 प्रत्याशी मैदान में थे. लेकिन काउंसलर्स के छह पदों पर उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है. अब  सेंट्रल पैनल की 5 सीट समेत 23 पदों के लिए कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कुल 20 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौरान सभी बूथों पर 8 जवान और एक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.  40 क्विक मोबाइल के जवान भी करेंगे जो पेट्रोलिंग करेंगे.वोटिंग और काउंटिंग के लिए वीडियो वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी . पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी से भी निगरानी भी होगी. इसके लिए थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आसपास गश्त लगाएंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में दो एम्बुलेंस चिकित्सक और जीवनरक्षक दवा के साथ तैनात रहेंगे.

पटना डीएम ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, सिटी एसपी मिडिल, सिटी मजिस्ट्रेट और पीसीआर पुलिस उपाधीक्षक को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और बल की उपस्थिति जांच करने का भार दिया है. ट्रैफिक एसपी सभी मतदान केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के लिए बलों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करेंगे. आसपास के क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा जांच कराई जाएगी. पटना डीएम ने काउंटिंग शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अपर समाहर्ता वजैनउद्दीन अंसारी को वरीय प्रभार और उनके सहयोग के लिए वरीय उप समाहर्ता मनोज कुमार झा को तैनात किया है.दोनों के साथ एक-एक वरीय पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे. इसके साथ पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं विधि व्यवस्था को भी मतदान एवं मतगणना कार्यक्रम तक अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाए रखने का प्रभार दिया है.यानी वोटिंग के दौरान कोई गड़बड़ी न हो ये सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशन ने कमर कस ली है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.