City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली की 70 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग, राजनीति के इन दिग्गजों ने डाले वोट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दिल्ली की 70 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग, राजनीति के इन दिग्गजों ने डाले वोट

सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। 11 तारीख को इस चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। यहां सीधा मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है जिसमें यह माना जा रहा है कि आमा आदमी पार्टी का पलड़ा भारी है हांलाकि यह भी तय माना जा रहा है कि पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को इस बार जबरदस्त फायदा होने जा रहा है। दिल्ली के कई राजनीतिक दिग्गजों ने आज पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया है। रजिंदर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा बाल विद्या मंदिर पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी सिवाल लाइंस के पोलिंग बूथ में सुबह सवेरे वोट डाला। दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित रतन डीएवी पब्लिक स्कूल में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मतदान करने के लिए पहुंचे। यहां से भारतीय जनता पार्टी के अनिल गोयल, कांग्रेस प्रत्याशी अशोक वालिया और आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा मैदान में हैं। ग्रेटर कैलाश के पोलिंग स्टेशन पर दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल पत्नी माला बैजल के साथ मतदान करने पहुंचे।

यहां से आम आदमी पार्टी ने सौरव भारद्वाज को उतारा है। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार से है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तुगलक क्रेसेंट के एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्युमैनिटीज एजुकेशन स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि मतदान हर नागरिक का मूल अधिकार है। इसमें अपना योगदान देना आवश्यक है।चांदनी चैक विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी आज मतदान किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.