कांग्रेस में लवली आनंद के बाद राजद में फूटे विरोध के स्वर, अली अशरफ ने दी चेतावनी
सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही अंदरूनी कलह अब जगजाहिर होने लगा है. दरअसल कांग्रेस ने जिस सीट पर लवली आनंद को उतरने का वादा किया था वो राजद के खाते में चली गई. जिसके साथ ही लावली आनंदकांग्रेस के साथ साथ महागठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और निर्दलीय शिवहर सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. वहीँ राजद खेमे में भी बड़ी कलह अब सामने आ गई है. जहां सीट बंटवारे को लेकर तेज प्रताप ने युवा राजद मोर्चा के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया, वहीँ आ सीट बंटवारे के बाद राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने पार्टी में टूट के संकेत दिए हैं. उन्होंने दरभंगा में स्पष्ट कहा कि उनके संपर्क में पार्टी के कई नेता हैं.
मतलब अब वे अपने समर्थकों के साथ पार्टी से बगावत कर सकते हैं. इसका ऐलान भी उन्होंने कर दिया है. दरभंगा में अपने आवास पर राजद नेताओं के साथ आपात बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वे तीन अप्रैल को दरभंगा और मधुबनी के समर्थकों के साथ एक जनसभा करेंगे और बड़ा फैसला लेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए फातमी ने दो लोकसभा क्षेत्र से नोमिनेसन करने का संकेत दिया. माना जा रहा है कि वे दरभंगा और मधुबनी, दोनों जगहों से चुनाव लड़ सकते हैं. गौरतलब है कि आरजेडी ने दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है जबकि मधुबनी सीट विकासशील इंसान पार्टी के खाते में चली गई है. ऐसे में न सिर्फ राजद के ये अकेले नेता हैं बल्कि कई और नेताओं को भी दुःख पहुंचा है. जाहिर है महागठबंधन में जिस तरह से टूट हो रही है, इससे अब महागठबंधन को आने वाले चुनाव में मुश्किल हो सकती है.
Comments are closed.