तेजप्रताप पर नरम पड़े भाई विरेन्द्र-‘मेरे लिए तेजप्रताप-तेजस्वी दोनों नेता
सिटी पोस्ट लाइवः तेजप्रताप यादव को लेकर राजद विधायक भाई विरेन्द्र के एक कथित बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था। दरअसल कल से भाई विरेन्द्र का एक बयान चल रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि मेरे लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव हीं नेता हैं। उनके इस बयान का मतलब यह निकाला गया कि एक तरह उन्होंने तेजप्रताप यादव को नेता मानने से इनकार कर दिया है। बयान पर बवाल बढ़ा तो तेजप्रताप हमलावर हो गये और उन्होंने भी बिना नाम लिये भाई विरेन्द्र पर निशाना साधा। अब भाई विरेन्द्र के तेवर तेजप्रताप यादव को लेकर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं। आज जब सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष ने भाई विरेन्द्र से बात की तो उनके सुर बदले हुए थे।
उन्हांेने कहा कि मेरे लिए तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों हीं नेता है चूकी तेजस्वी यादव को विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष चुना है इसलिए वे स्थापित नेता हैं। भाई विरेन्द्र ने कहा कि पार्टी के बाहर के कुछ लोग परिवार तोड़ने में लगे हैं लेकिन तेजप्रताप तेज हैं वे घर टूटने नहीं देंगे।हमारे लिए तेजप्रताप यादव और तेजस्वी दोनो नेता हैं। तेजस्वी यादव हमारे स्थापित नेता हैं क्योंकि विधायक दल ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुना है। लालू की पार्टी में सबलोग खुद को लालू समझकर हीं काम करते हैं। पार्टी के बाहर के कुछ लोग परिवार तोड़ने में लगे हैं लेकिन तेजप्रताप तेज हैं वो घर टूटने नहीं देगे।
Comments are closed.