City Post Live
NEWS 24x7

जातीय जनगणना को लेकर राजद को साथ देने को तैयार वीआईपी : सहनी

जातीय जनगणना को लेकर राजद के साथ वीआईपी - सहनी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को जातीय जनगणना को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि वीआईपी शुरू से ही इस मामले को लेकर सड़क पर उतरने को लेकर तैयार है। बिहार के पूर्व मंत्री श्री सहनी ने कहा कि जातीय जनगणना को सरकार लटकाना चाहती है। उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव के इस मांग को लेकर सड़कों पर उतरने और बिहार से दिल्ली तक पैदल यात्रा करने के निर्णय पर धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर राजद चाहती है तो वीआईपी भी उनके साथ खड़ी होगी।

वीआईपी के प्रमुख ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर सभी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुका है। बिहार में दो बार विधानसभा और विधान परिषद से जातीय जनगणना का प्रस्ताव पास किया जा चुका है। लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर यहां पक्ष से लेकर विपक्ष तक तैयार है, लेकिन इस मामले को भाजपा लटका रही है। जातीय जनगणना से सभी वर्गों को उसके अनुपात में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.