सिटी पोस्ट लाइव: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं, इसे लेकर बिहार में भी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस चुनाव में उनका नारा है आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. मुकेश सहनी इस नारे के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले हैं. मुकेश सहनी 2 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित भी करेंगे.
इस बीच आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने साफ कहा है कि, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में निषाद समाज के लिए केंद्र सरकार से आरक्षण की मांग करता हूं. कहा कि मेरी लड़ाई केंद्र से है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है. उन्हें निषाद समाज को आरक्षण देना ही होगा. साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार वादा करते हैं लेकिन वे वादे से मुकर जाते हैं ऐसे में सरकार से मैं आग्रह करता हूं कि निषाद समाज के लिए जल्द से जल्द आरक्षण दिया जाए नहीं तो यह लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी.
मुकेश सहनी ने यह भी कहा है कि, उत्तर प्रदेश चुनाव में वे किस गठबंधन के साथ लड़ेंगे यह अभी तक निर्णय नहीं लिया लिया गया है. साथ ही कहा कि, मेरा मुद्दा है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. जिन्हें मेरे साथ काम करना है वह आए. अगर नहीं करना है तो मुझे भी किसी की परवाह नहीं. इस तरह उन्होंने साफ़ कह दिया है कि वे उत्तर प्रदेश में अकेले ही ताल ठोकने वाले हैं.
Comments are closed.