विधानसभा उपचुनावः दरौंदा में जेडीयू उम्मीदवार पर भारी पड़ रहे बीजेपी के बागी व्यास सिंह
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में पांच विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट के लिए समपन्न हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रूझान लगातार सामने आ रहे हैं। सबसे चैंकाने वाले रूझान सीवान के दरौंदा सीट के लिए आ रहे हैं। यहां जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह पर बीजेपी के बागी उम्मीदवार व्यास सिंह भारी पड़ गये हैं। व्यास सिंह ने बीजेपी से बगावत कर दरौंदा से निर्दलीय चुनाव लड़ा है।
चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले बीजेपी ने व्यास सिंह को पार्टी से निकाल दिया था।लेकिन जो जानकारी है उसके अनुसार व्यास सिंह के पक्ष में वहां की लोकल बीजेपी यूनिट पूरी तरह से खड़ी रही।जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा कि पहले राउंड की गिनती में निर्दलीय व्यास सिंह आगे चल रहे हैं।समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के प्रिंस राज आगे चल रहे हैं तो वहीं किशनगंज से भाजपा की स्वीटी सिंह आगे चल रही हैं। सिमरी बख्तियारपुर और नाथनगर सीट पर जदयू आगे है।
Comments are closed.