City Post Live
NEWS 24x7

वीडियोबाजी भारी पड़ी तेजस्वी यादव को, मंत्री अशोक चैधरी ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच ट्वीटर वाॅर, पोस्टर वाॅर के बाद वीडियो वाॅर भी शुरू हो गया है। सुबह-सुबह तेजस्वी यादव ने मंत्री अशोक चैधरी का एक वीडियो पोस्ट किया और उन पर गाली देने का आरोप लगाया। जवाब में जेडीयू की ओर से भी वही वीडियो पोस्ट किया गया और तेजस्वी के वीडियो को एडिटेड बताया गया। पूरे मामले पर अब अशोक चैधरी का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा दिया है।

अशोक चैधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को तो पढ़ाई-लिखाई से मतलब रहा नहीं,वे तो नौवीं फेल हैं लिहाजा उनके पास शब्दों का भंडार तो है नहीं। इसलिए वे अनाप-सनाप आरोप लगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वीडियो को एडिट कर ट्वीट किया गया है।तेजस्वी यादव ने बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा किया है।अशोक चैधरी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव वीडियो को एडिट कर ट्वीट करते हैं और दलित-शोषित शब्द उन्हें गाली लगता हैं।

शोषित-दलित भी तेजस्वी यादव को गाली लगता है तो पंद्रह साल तक इनकी यही विचारधारा रही।पंद्रह साल तो इनलोगों गाली देने का भी काम किया है.जिसका बचपन ही गाली सुनने से शुरू हुआ हो वह तो गाली वाली ही राजनीति करेगा न….।उन्होंने कहा कि यह काम यही परिवार कर सकता है।हमलोग किसी के साथ कितना भी विरोध हो जाये इस हद तक नहीं जा सकते।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.