सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना और बाढ़ से देश के कई राज्यों में तबाही मची है. मुंबई, केरल और बिहार में भी बाढ़ से बड़े पैमाने पर तबाही मची है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ की स्थिति और कोरोना कि बेकाबू रफ्तार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े हुए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की टीम भी इस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी हुई है.
इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर विस्तार से जानकारी ली है. बैठक अभी जारी है. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए हैं.गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का संक्रमण तो बेलगाम रफ़्तार से बढ़ ही रहा है साथ ही बाढ़ से 70 लाख आबादी प्रभावित है.सरकार रहत बचाव कार्य चला रही है.लेकिन लागातार बारिश होने की वजह से ज्यादातर नदियाँ उफान पर हैं और बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है.
Comments are closed.