City Post Live
NEWS 24x7

कुशवाहा पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने साधा निशाना, बोले– कोई किसी जाति का ठेकेदार नहीं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कुशवाहा पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने साधा निशाना, बोले– कोई किसी जाति का ठेकेदार नहीं

लाइव पोस्ट लाइव : अब जेडीयू ने उपेन्द्र कुशवाहा को करार जबाब दे दिया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि किसी के रहने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. वशिष्ठ नारायण ने कहा कि कोई जाति का ठेकेदार नहीं है. बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कुशवाहा झुथ्मुथ का मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई अगर दूसरी धरा के साथ जाना चाहता है, गठबंधन बदलना चाहता है, तो उसे कोई रोक सकता है क्या? जिसको जहाँ जाना है, जाएगा.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम उपेंद्र कुशवाहा पर कोई टिप्पणी नहीं करते.  कुशवाहा पर ​सीएम नीतीश के  दिए गए बयान को लेकर वशिष्ठ नरायण ने कहा कि सीएम नीतीश ने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है. वही कुशवाहा के एनडीए छोड़ने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई खुद ही दूसरी धारा में जाना चाहता है, गठबंधन बदलना चाहता है, तो उसे कौन रोक सकता है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने  उपेंन्द्र कुशवाहा की कुशवाहा समाज की राजनीति का लेकर भी कहा कि कोई भी नेता या व्यक्ति किसी भी जाति का ठेकेदार नहीं हो सकता. वहीं उन्होंने यह भी साफ कहा कि उनके या उनकी पार्टी की ओर से कुशवाहा पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी और उनके प्रवक्ता भी सयंम बरतेंगे.

वशिष्ठ नारायण सिंह के इस बयान को लेकर रालोसपा के नेता नागमणि ने उनपर पलटवार किया है. नागमणि ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह रबर स्टाम्प की तरह हैं. नागमणि ने आगे कहा कि बिहार में अगले दो दिनों तक बड़ा धमाका होगा. आज भी एक बड़ा धमाका होगा. गौरतलब है कि उपेंन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर अपने को नीच कहने का आरोप लगाया है. वही सीएम नीतीश के पक्ष में बीजेपी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी खड़े हो गए है. उन्होंने कहा है कि सीएम ने कुंशवाहा के लिए नीच जेसे किसी भी शब्द का प्रयोग नहीं किया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.