City Post Live
NEWS 24x7

PK के बाद अब बलियावी ने भी सीएम नीतीश से की CAB पर पुनर्विचार करने का आग्रह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

PK के बाद अब बलियावी ने भी सीएम नीतीश से की CAB पर पुनर्विचार करने का आग्रह

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019)  का जेडीयू ने समर्थन कर दिया है. लेकिन जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सीएम नीतीश से पुनर्विचार करने की अपील की है. इसको लेकर बलियावी ने सीएम नीतीश को पत्र लिखा है। बलियावी ने नागरिक संशोधन बिल पर पार्टी के स्टैंड पर विरोध करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और जेडीयू ने जो निर्णय लिया है उसे गंभीरता से पुनर्विचार करने की आग्रह करता हूं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश और विशेषकर बिहार झारखंड बंगाल एवं असम से आम लोगों को बराबर दबाव आ रहा है कि आपके नेता की पहचान सही को सही और गलत को गलत करने की रही है. उन्होनें कहा कि चाहे वह बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामला हो, तीन तलाक मामला, धारा 370 या फिर एनआरसी जैसे मामले हो हर मामले में नीतीश कुमार की पहचान भारतीय नागरिकों को मिले संविधान प्रदत अधिकारों के साथ खड़े रहने की है.

बता दें अपनी पार्टी के इस स्टैंड से प्रशांत किशोर भी काफी निराश हैं. उन्होंने  सोमवार को निराशा जाहिर करते हुए कहा कि विधेयक लोगों से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है. देर रात लोकसभा में विधेयक पर मतदान होने और बिल पारित हो जाने के बाद प्रशांत  किशोर ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि यह विधेयक पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता.

गौरतलब है कि लोक सभा में नागरिकता संशोधन बिल पर  चर्चा में भाग लेते हुए लोकसभा में जदयू के नेता राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू  विधेयक का समर्थन इसलिए कर रही है क्योंकि यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है.दूसरी तरफ प्राशंत किशोर ने इसे धर्म के आधार पर भेदभाव करनेवाला बिल करार दे दिया है. जाहिर है प्रशात किशोर का ये हमला जेडीयू के अंदर घमासान बढ़ा सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.