पटना में दारोगा अभ्यर्थियों का बवाल, पुलिस ने चटकायी लाठियां, 5 छात्र गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइवः पटना से बवाल की खबर सामने आ रही है। प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चटकायी है। मामला दारोगा बहाली परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर अथ्यर्थी आक्रोशित थे और पटना में पैदल मार्च और प्रदर्शन कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. प्रदर्शन को कंट्रोल करने के पुलिस ने आंसू गैस को गोले भी दागे हैं.
खबर के मतुाबिक दारोगा अभ्यर्थियों ने कारगिल चैक पर जमकर प्रदर्शन कर रहे थे उनकी मांग थी कि दारोगा बहाली वाली एग्जाम को कैंसिल किया जाए. प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों पूरा कारगिल चैक जाम कर दिया था. प्रशासन ने इस प्रदर्शन को तत्काल बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है. पुलिस के लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं साथ हीं पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार भी किया है।
Comments are closed.