नियोजित शिक्षकों को लेकर गरम है विपक्ष, बजट सत्र के छठे दिन विधानसभा परिसर में हंगामा
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ बिहार के नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं और सरकार की सख्ती के ब ावजूद टस से मस होने को तैयार नहीं हैं तो दूसरी तरफ नियोजित शिक्षकों को लेकर बिहार की राजनीति का पारा भी चढ़ा हुआ है।
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के छठे दिन आज विधानसभा परिसर में विपक्ष ने नियोजित शिक्षकों को लेकर हंगामा किया है।हड़ताली शिक्षकों के मुद्दे पर प्रदर्शन करने के साथ-साथ कांग्रेस ने स्कूली शिक्षा में मैथिली को शामिल किए जाने की भी मांग की .है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी मदन मोहन झा, प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि मैथिली के साथ सरकार सौतेला बर्ताव कर रही है.
प्रेमचंद्र मिश्रा के के आरोप का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मैथली का मुद्दा उठाया. जिसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद के समय में ही मैथली की उपेक्षा की गई थी. BPSC के सिलेबस से मैथली को हटा दिया गया था.
Comments are closed.